पेंशनधारियों, जीविका दीदियों और अन्य लाभुकों से किया संवाद, कहा– “बिहार विकास की राह पर तेजी से बढ़ रहा”
पटना/भागलपुर, 25 सितम्बर 2025।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को भागलपुर जिले के सन्हौला प्रखंड के अरार-धुआबै पंचायत स्थित श्री चंडिका मिश्री लाल कृष्ण प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर से 301 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत वाली 59 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें 43 योजनाओं का उद्घाटन और 16 योजनाओं का शिलान्यास शामिल रहा।
बड़ी योजनाएं और प्रमुख सौगातें
- 68.25 करोड़ रुपये से भागलपुर मेडिकल कॉलेज में 100 शैय्या और सदर अस्पताल में 50 शैय्या के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण।
- 24.79 करोड़ रुपये से नवगछिया में खेल अवसंरचना का निर्माण।
- 74.63 करोड़ रुपये की लागत से सिंचाई, विद्युत और विकास संबंधी 13 परियोजनाओं का शिलान्यास।
- 43.42 करोड़ रुपये से गोराडीह में 220 केवी बांका-गोराडीह संचरण लाइन।
- 41.66 करोड़ रुपये से नवगछिया–कटरिया के बीच रेल ओवर ब्रिज।
- 56.91 करोड़ रुपये की लागत से सड़क, भवन, स्वास्थ्य केंद्र और मॉडल स्ट्रक्चर निर्माण की योजनाएं।
लाभुकों से संवाद और धन्यवाद
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पेंशनधारियों, जीविका दीदियों और अन्य लाभुकों से संवाद किया।
लाभार्थियों ने सरकार के फैसलों की सराहना करते हुए कहा—
- रसोइयों का मानदेय 1650 से बढ़ाकर 3300 रुपये किया गया।
- वृद्धजन, विधवा और दिव्यांग पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये की गई।
- किसान सलाहकारों का मानदेय 13,000 से 21,000 रुपये हुआ।
- निर्माण श्रमिकों को 5000 रुपये वस्त्र सहायता योजना के तहत सीधे खाते में मिले।
- ग्रामीण आवास सहायकों और जीविका कैडरों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि।
- घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ।
जीविका दीदियों ने कहा कि उन्हें अब मात्र 7% ब्याज पर बैंक से ऋण मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे वे आत्मनिर्भर हो रही हैं।
मुख्यमंत्री का संबोधन
सीएम नीतीश कुमार ने कहा—
“हमारी सरकार शुरुआत से ही विकास और उत्थान के लिए काम कर रही है। किसी की उपेक्षा नहीं की गई है। आपके सहयोग से बिहार निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। सरकार और जनता मिलकर राज्य को और आगे ले जाएगी।”
सदानंद सिंह की प्रतिमा का अनावरण
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय सदानंद सिंह की प्रतिमा का अनावरण और माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में रहे शामिल
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, सांसद अजय कुमार मंडल, विधायक पवन कुमार यादव, विधायक ललित नारायण मंडल समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और लाभार्थी मौजूद रहे।


