मुख्यमंत्री ने फतुहा औद्योगिक क्षेत्र में उत्पादन इकाइयों का किया निरीक्षण

वंशी मेडिकेयर’ में सर्जिकल ग्लव्स और ‘हाई स्प्रीट’ में बैग उत्पादन का लिया जायजा

पटना, 23 अगस्त 2025।मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज बियाडा अन्तर्गत फतुहा औद्योगिक क्षेत्र का दौरा कर वहां चल रही उत्पादन इकाइयों का निरीक्षण किया।

सबसे पहले मुख्यमंत्री ने ‘वंशी मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड’ का दौरा किया और सर्जिकल ग्लव्स निर्माण प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और टेस्टिंग रूम का निरीक्षण किया तथा वहां कार्यरत कर्मियों से बातचीत भी की।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने ‘वंशी एयर गैसेज प्राइवेट लिमिटेड’ का भ्रमण किया और ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग यूनिट का अवलोकन किया।

ज्ञातव्य है कि ‘वंशी मेडिकेयर’ को 28 अक्टूबर 2021 को 24,156 वर्गफीट भूमि का आवंटन किया गया था। यह इकाई Nitrile, Latex Examination और Surgical Gloves का उत्पादन करती है। यहां लगभग 300–350 लोगों को रोजगार मिला है, जिसमें महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है। कंपनी भारत के साथ-साथ केन्या और नेपाल को भी अपने उत्पाद निर्यात कर रही है।

मुख्यमंत्री ने इसके अलावा ‘हाई स्प्रीट कमर्शियल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड’ का भी निरीक्षण किया, जहां स्कूल बैग्स और बैक पैक्स का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कटिंग, स्टिचिंग और चेकिंग विभागों का मुआयना किया। इस इकाई में भी रोजगार के अवसरों में महिलाओं को वरीयता दी जा रही है और तैयार उत्पाद की आपूर्ति भारत समेत पड़ोसी देशों में हो रही है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, आयुक्त पटना प्रमंडल डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेय के. शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

  • Related Posts

    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    नशे में धुत दूल्हा पहुंचा स्टेज पर, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, पूरी बारात बनी बंधक

    Share Add as a preferred…

    Continue reading