Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20250519 135713

पटना, 19 मई 2025 – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना स्थित कृषि भवन परिसर में आयोजित एक भव्य समारोह में खरीफ महाभियान–2025 का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कृषि विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, साथ ही 315 नव नियुक्त प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 20 प्रचार वाहनों और एक बीज वाहन को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया, जो किसानों को खरीफ मौसम से संबंधित योजनाओं, फसल संरक्षण, मृदा परीक्षण और मौसम की जानकारी जैसे विषयों पर जागरूक करेंगे। प्रचार वाहनों में ऑडियो-वीडियो सिस्टम भी लगाए गए हैं, ताकि योजनाओं की जानकारी सीधे गांवों तक पहुंच सके।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कृषि भवन परिसर में बनाए गए नए कृषि रोड मैप, कृषि मोबाइल ऐप और सिंगल विंडो सिस्टम की शुरुआत की, जिससे किसानों को अब सभी कृषि सेवाएं एक ही स्थान पर मिल सकेंगी। इस ऐप के माध्यम से फसलों के मूल्य, मौसम पूर्वानुमान, मृदा स्वास्थ्य रिपोर्ट और तकनीकी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 144.72 करोड़ रुपये की लागत से आरएयू (भोजपुर) में नए कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय के भवन निर्माण की आधारशिला भी रखी। यह महाविद्यालय युवाओं को कृषि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ अनुसंधान और नवाचार का अवसर प्रदान करेगा।

मुख्यमंत्री ने कृषि भवन में वृक्षारोपण भी किया और नई नीतियों के अंतर्गत 62 उच्चस्तरीय कृषि भवनों के निर्माण हेतु 55.26 करोड़ रुपये की लागत से शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “बिहार के किसान आत्मनिर्भर बनें, यही हमारी सरकार का लक्ष्य है। तकनीक और जानकारी के जरिए किसानों को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाएगा।”

इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री संजय झा, भवन निर्माण मंत्री ज्योति राणा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें