Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20250707 WA0037 scaled

पटना, 07 जुलाई 2025 – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में 7468 नवनियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (ANM) को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने सभी नियुक्त अभ्यर्थियों को बधाई दी और अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने की अपेक्षा जताई।

मुख्यमंत्री ने किया प्रतीकात्मक वितरण

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से सुश्री मोना कुमारी, श्रीमती नीलू कुमारी, श्रीमती अमृता कुमारी, श्रीमती प्रिया सिन्हा एवं श्रीमती रीमा कुमारी को नियुक्ति पत्र सौंपे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये नियुक्तियाँ स्वास्थ्य सेवा को मजबूती देंगी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होंगी। उन्होंने आशा जताई कि सभी नवचयनित ANM कर्मी जनसेवा की भावना से कार्य करेंगी।

विकास आयुक्त ने किया स्वागत

कार्यक्रम में विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री का स्वागत एक हरित पौधा भेंट कर किया।

इन वरिष्ठ अधिकारियों की रही उपस्थिति

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री व अधिकारी उपस्थित रहे:

  • उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी
  • जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी
  • स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे
  • मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार
  • मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा
  • स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह
  • राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक श्री सुहर्ष भगत
  • बिहार स्वास्थ्य सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के एमडी श्री निलेश देवरे
    सहित अन्य कई वरीय अधिकारी व बड़ी संख्या में नवचयनित ANM कर्मी मौजूद रहीं।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें