Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जेईई एडवांस में तीन नहीं दो ही मौके मिलेंगे

ByKumar Aditya

नवम्बर 19, 2024
Jee jpg

पटना। जेईई एडवांस में शामिल होने के अवसरों की संख्या में फिर बदलाव किया गया है। पिछले दिनों आयोजक संस्था आईआईटी कानपुर ने जेईई-एडवांस में शामिल होने के अवसरों की संख्या को दो से बढ़ाकर तीन कर दी थी। अब इसमें बदलाव करते हुए अवसरों की संख्या को तीन से घटाकर दो कर दिया गया है। संयुक्त नामांकन बोर्ड की बैठक के बाद पुरानी अधिसूचना निरस्त कर दी गई है।

आईआईटी कानपुर ने इस संबंध में सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। अब 2023 में 12वीं उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे, जबकि पूर्व में इन विद्यार्थियों को अवसर दिया गया था।

गौरतलब है कि देशभर के हजारों विद्यार्थियों ने जेईई-मेन के लिए आवेदन कर दिया था। संभवत यह निर्णय इसलिए लिया गया है कि एक बार तीन वर्ष का अवसर देने की स्थिति में अगली बार विद्यार्थी इस नियम को हमेशा के लिए स्थापित करने की मांग करते, इसे देखते हुए ही इसे निरस्त किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *