पटना / कोलकाता, 20 जुलाई 2025: सजायाफ्ता कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य साजिशकर्ता तौसीफ उर्फ बादशाह को बिहार STF ने शनिवार रात पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आनंदपुर से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी इस बहुचर्चित हत्याकांड में अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है।
मोस्ट वांटेड तौसीफ समेत पांच गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार, STF की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तौसीफ के अलावा चार अन्य आरोपितों – सचिन सिंह, हरीश सिंह, युनूस खान और एक महिला को भी हिरासत में लिया है। छापेमारी के दौरान एक आरोपित के घायल होने की भी खबर है। पुलिस ने इनके पास से एक सफेद रंग की संदिग्ध गाड़ी भी जब्त की है।
अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं
हालांकि रविवार सुबह तक बिहार पुलिस या STF के किसी वरिष्ठ अधिकारी ने इस गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन खुफिया सूत्रों ने गिरफ्तारी की जानकारी दी है। संभावना है कि जल्द ही गिरफ्तारी की औपचारिक जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से दी जाएगी।
क्या है मामला?
गौरतलब है कि 17 जुलाई को पटना के एक निजी अस्पताल के ICU वार्ड में घुसकर अपराधियों ने चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला और तीन दर्जन से अधिक मामलों में सजायाफ्ता अपराधी था, जो इलाज के लिए पैरोल पर बाहर था। यह हमला गैंगवार से जुड़ा बताया जा रहा है।
STF ने पश्चिम बंगाल में चलाया ऑपरेशन
सूत्रों के अनुसार, हत्याकांड के बाद STF ने बिहार और सीमावर्ती राज्यों – खासकर पश्चिम बंगाल और झारखंड में सघन अभियान शुरू किया था। डिजिटल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कोलकाता के आनंदपुर इलाके में संदिग्धों के छिपे होने की जानकारी मिली, जिसके बाद ऑपरेशन चलाया गया।
अगला कदम: पुलिस रिमांड और पूछताछ
गिरफ्तार सभी आरोपितों को जल्द ही ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया जाएगा, जहां इनसे पूरे हत्याकांड की साजिश, हथियारों की सप्लाई, नेटवर्क और अन्य सहयोगियों को लेकर पूछताछ की जाएगी।
यह गिरफ्तारी पटना पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, जो बिहार में अपराध और गैंगवार पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।


