भोजपुर/पटना, 22 जुलाई 2025: गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल अपराधियों की तलाश में लगी पुलिस और एसटीएफ को मंगलवार सुबह बड़ी सफलता मिली। बिहिया थाना क्षेत्र के कटिया रोड स्थित नदी के समीप अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें दो शूटरों को गोली लगी और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
सुबह 6 बजे मुठभेड़, हथियार से लैस थे अपराधी
भोजपुर पुलिस के अनुसार, मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने कटिया रोड के पास संदिग्ध अपराधियों को घेर लिया। पुलिस के सरेंडर की चेतावनी देने पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो अपराधी घायल हो गए। घायल अपराधियों की पहचान बलवंत कुमार (22), निवासी लीलाधरपुर परसिया, बक्सर और रविरंजन सिंह (20), निवासी चकरही, बिहिया, भोजपुर के रूप में हुई है।
बलवंत को हाथ-पैर, जबकि रविरंजन को जांघ में गोली लगी है। दोनों को पहले बिहिया अस्पताल लाया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। पुलिस हिरासत में ही दोनों का इलाज जारी है।
पारस अस्पताल हत्याकांड से जुड़ाव की पुष्टि
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे हाल ही में पटना के पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल थे। पुलिस ने मौके से दो देसी पिस्टल, एक कट्टा, दो मैगजीन और चार कारतूस भी बरामद किए हैं।
कोलकाता से पकड़े जा चुके हैं मुख्य शूटर
गौरतलब है कि चंदन मिश्रा को बीते दिनों पटना के पारस अस्पताल में घुसकर पांच शूटरों ने गोली मार दी थी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह समेत चार कोलकाता से गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इन सभी से पुलिस रिमांड पर पूछताछ जारी है, वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी हो रही है।


