आरा, भोजपुर | 22 जुलाई 2025: गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में फरार चल रहे अपराधियों को पकड़ने के लिए मंगलवार सुबह एसटीएफ और भोजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। बिहियां थाना क्षेत्र के कटिया रोड के पास हुई इस मुठभेड़ में दो बदमाशों बलवंत कुमार और रवि रंजन को गोली लगी है, जबकि अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सुबह 5 बजे शुरू हुई मुठभेड़
सूत्रों के अनुसार, STF को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल तीन आरोपी हथियारों के साथ बिहियां इलाके में मौजूद हैं। इसके बाद STF और स्थानीय पुलिस की टीम ने मंगलवार सुबह करीब 5 बजे इलाके की घेराबंदी की। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी फायरिंग में दो घायल, हथियार बरामद
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बलवंत कुमार सिंह (निवासी लिलाधरपुर, बक्सर) और रवि रंजन सिंह (निवासी चकड़ही, भोजपुर) को गोली लगी है। बलवंत को हाथ और पैर में, जबकि रवि रंजन को जांघ में गोली लगी। दोनों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीसरे आरोपी अभिषेक कुमार (निवासी परसिया, बक्सर) को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
हथियारों का जखीरा बरामद
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से
- दो पिस्टल
- एक देसी कट्टा
- दो मैगजीन
- चार जिंदा कारतूस
बरामद किए हैं।
चंदन मिश्रा को मारी गई थी 12 गोलियां
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बलवंत ने चंदन मिश्रा को सात और रवि रंजन ने पांच गोलियां मारी थीं। इस हत्याकांड के बाद से पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही थीं। अब तक मामले में कुल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि कुछ की तलाश अब भी जारी है।
SP भोजपुर का बयान
भोजपुर एसपी राज कुमार शाह ने बताया कि, “हमारे पास ठोस सूचना थी। संयोजित कार्रवाई में तीन अपराधियों को पकड़ा गया है। शेष फरार अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द होगी। पूरे गिरोह का जल्द ही भंडाफोड़ किया जाएगा।”
इलाके में सुरक्षा बढ़ी
मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। लोगों को अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है। पुलिस ने कहा है कि कोई भी जानकारी छुपाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


