Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जम्मू-कश्मीर में सत्ता परिवर्तन के आसार, सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस गठबंधन आगे

ByKumar Aditya

अक्टूबर 5, 2024
ANI 20240827200102 1 jpgJammu and Kashmir, May 13 (ANI): Voters wait in a queue to cast their votes during phase-IV of voting for the Lok Sabha elections, on Monday. (ANI Photo)

हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर की 90-90 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शनिवार को समाप्त हो चुकी है। चुनाव आयोग के मुताबिक जम्मू कश्मीर में तीनों चरणों को मिलाकर कुल 63.88 फीसद वोटिंग हुई। राज्य में किसकी सरकार बनेगी इस पर विभिन्न सर्वे एजेंसियों का एग्जिट पोल आ चुका है।

दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में भाजपा को 20-25 सीटें, कांग्रेस व नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन को 35-40, पीडीपी को 4-7 सीटें व अन्य को 12-18 सीटें मिलने का अनुमान है।

रिपब्लिक भारत मैट्रिज के एग्जिट पोल में भाजपा को 25 सीटें, कांग्रेस व नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन को 27, पीडीपी को 28 सीटें व अन्य को 7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।

एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल में भाजपा को 27-32 सीटें, कांग्रेस प्लस को 40-48, पीडीपी को 6-12 सीटें व अन्य को 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है।

पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में भाजपा को 23-27 सीटें, कांग्रेस प्लस को 46-50, पीडीपी को 7-11 सीटें व अन्य को 4-6 सीटें मिलने का दावा किया गया है।

मनी कंट्रोल के एग्जिट पोल में भाजपा को 26 सीटें, कांग्रेस प्लस को 40, पीडीपी को 7 सीटें व अन्य को 17 सीटें मिलने की बात कही गई है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग हुई थी, जबकि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए एक चरण में वोटिंग हुई है। दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 सीटें है। सर्वे में कांग्रेस की अगुवाई में इंडी गठबंधन बढ़त बनाते दिख रहा है।

गौरतलब है क‍ि एजेंसियों के ये एग्जिट पोल अंतिम नतीजे नहीं हैं। आठ अक्टूबर को मतगणना के बाद ही आखिरी नतीजे सामने आएंगे।