Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सुशील मोदी की जयंती पर पांच को होगा समारोह

ByKumar Aditya

दिसम्बर 23, 2024
GridArt 20231216 101722358

पटना। आगामी पांच जनवरी को भाजपा के वरिष्ठ दिवंगत नेता सुशील कुमार मोदी की जयंती समारोह का आयोजन होगा। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले इस समारोह में बिहार भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

रविवार को सुशील कुमार मोदी स्मृति शोध संस्थान के अध्यक्ष संजय गुप्ता, संस्थान के संरक्षक डॉ. सहजानन्द, डॉ. एचएन दिवाकर, अवकाश प्राप्त आईएएस अधिकारी उदय सिंह, आयोजन समिति के पदाधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल, मुकेश हिसारिया ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

सात दिनों तक होंगे कार्यक्रम 

जयंती समारोह के साथ ही सात दिनों तक चलने वाले सेवा सप्ताह कार्यक्रम का भी शुभारंभ होगा। इसके तहत पटना में 6 जनवरी को नेत्रहीन विद्यालय में भोजन एवं वस्त्रत्त् वितरण, धनकी प्राथमिक विद्यालय में पाठ्य सामग्री वितरण, 7 जनवरी को संकल्प समारोह, 8 जनवरी को मलाही पकड़ी चिकित्सा जांच एवं आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर, 9 जनवरी मां ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगेगा। 12 जनवरी को दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *