मुंबई, 3 सितंबर।बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की अलीबाग में जमीन खरीद से जुड़ा मामला कानूनी विवाद में फंस गया है। सूत्रों के मुताबिक, सुहाना ने अलीबाग के थल गांव में जमीन खरीदी थी।
आरोप है कि यह जमीन सरकार ने मूल रूप से किसानों को खेती के लिए आवंटित की थी। शिकायत में कहा गया है कि इस सौदे में जरूरी अनुमतियाँ और कागजात पूरे नहीं किए गए।
मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन और कानूनी एजेंसियाँ अब जांच में जुट गई हैं।


