बक्सर :- जिले के महदह गांव से पुलिस ने एक लाख की शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ लिया है। यूपी से शराब को ले बिहार के विभिन्न पंचायतो के लोकल तस्कर को होम डिलीवरी के लिए भेजने वला था। तभी गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया।
बता दें कि कभी एम्बेसडर कार अधिकारियों, मंत्री व विधायकों की शान की सवारी होती थी। लेकिन आज कल इसका इस्तेमाल तस्करी के काम में लिया जा रहा है। बक्सर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव स्थित के पास पुलिस ने एम्बेसडर कार को जब्त कर लिया। जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसमें 14 कार्टून 180 एमएल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। प्रत्येक कार्टन में 48 पीस विदेशी शराब की शीशी पाया गया। वहीं पांच गैलन देशी शराब जिसका आकलन 100 लीटर किया गया। थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वारा पकड़ी गई शराब की कीमत एक लाख के आसपास की बताई गई है।
पकड़ा गया तस्कर बक्सर जिले के यूपी सीमा पर स्थित सरिमपुर निवासी फैयाज खां है। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बात दें कि तस्कर आसानी से यूपी सीमा के पास प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बाद भी तस्कर शराब की होम डिलीवरी करने में सफल हैं ।