कुर्साकांटा (अररिया)। कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के हरिरा पंचायत स्थित वार्ड पांच बलचंदा गांव में रविवार की मध्यरात्रि करीब 12 बजे हथियारों से लैस करीब 15-20 नकाबपोश बदमाशों ने किराना के थोक व्यवसायी के प्रतिष्ठान में धावा बोलकर एक लाख रुपए नकद लूट लिए। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने व्यवसायी महेन्द्र प्रसाद केसरी के 35 वर्षीय बेटे अजीत केसरी को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।