बिहार राज्य पथ परिवहन निगम भागलपुर से महाकुंभ और चार धाम की यात्रा के लिए नौ फरवरी को बस चलाएगी। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। आमलोगों को टिकट बुकिंग करवाने के लिए मोबांइल नबंर भी जारी कर दिया गया है।
टिकट बुकिंग के लिए तिलकामांझी स्थित सरकारी बस स्टैंड में भी एक काउंटर बना दिया गया है। इस संदर्भ में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम भागलपुर प्रमंडल के प्रभारी बस प्रबंधक अजिताभ कुमार ने बताया कि आमलोगों और श्रद्वालुओं की मांग को लेकर नौ फरवरी को चार धाम के लिए बसों का परिचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मोबाइल नबंर 7643899547 और 7004292201 पर टिकट की बुकिंग करवा सकते हैं।
सुबह 10 बजे खुलेगी बस
भागलपुर प्रमंडल के प्रभारी बस प्रबंधक अजिताभ कुमार ने बताया कि नौ फरवरी की सुबह 10 बजे यात्रा के लिए बस खुलेगी। चार धाम का किराया सिर्फ तीन हजार रुपये रखा गया है। चार धाम में अयोघ्या, प्रयागराज, विंध्यांचल और काशी विश्वनाथ की यात्रा शामिल है। उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रयागराज के लिए किराया 11 सौ रुपये रखा गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.