भागलपुर में जदयू विधायक गोपाल मंडल की दबंगई; गाड़ी के धक्के से घायल मजदुर को ही कहने लगे भला-बुरा

गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल की गाड़ी से बुधवार दोपहर करीब तीन बजे एक मजदूर घायल हो गया। हादसे के बाद विधायक व उनके समर्थकों ने घायल मजदूर को ही भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। इससे वहां जाम लग गया और लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ को देख घायल मजदूर अपने साथियों के साथ वहां से निकल गया।

दरअसल, एसएसपी कार्यालय रोड में सड़क किनारे विधायक की गाड़ी रुकी। बॉडीगार्ड गेट खोलकर विधायक के गाड़ी से उतरने का इंतजार कर रहे थे। तभी गलत दिशा से एक बाइक पर सवार तीन लोग तेज गति से उधर से जा रहे थे। गेट खोलने के चक्कर में उसकी बाइक विधायक की गाड़ी से टकरा गई और तीनों वहीं गिर पड़े, जिसमें एक मजदूर को चोट आई। जब विधायक ने उसे समझाने के लिए डांट-डपट शुरू किया तो बाइक उठाकर तीनों वहां से चले गए।

वहीं विधायक से जब यह पूछा गया कि आपकी गाड़ी से टक्कर लगी और आपने ही मजदूरों को भला-बुरा कहा तो उन्होंने कहा कि रांग साइड से वह ट्रिपल लोड बाइक से तेज गति से आ रहा था। मेरे बॉडीगार्ड ने गेट खोला तो उससे टकराकर गिर गया। हमने किसी को डांटा नहीं है, समझाया कि आगे से ऐसा नहीं करना।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *