पटना, 13 जुलाई 2025।देश के सबसे बड़े हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट की दिशा में एक अहम कदम बढ़ा है। अब दिल्ली से पटना होते हुए हावड़ा तक बुलेट ट्रेन चलाने की योजना को गति मिल चुकी है। इस रूट के निर्माण और संचालन के लिए सर्वेक्षण कार्य दो चरणों में किया जा रहा है।
- पहले चरण में वाराणसी से हावड़ा
- दूसरे चरण में दिल्ली से वाराणसी तक
बिहार में पूरा हुआ सर्वे
बिहार में बुलेट ट्रेन के लिए सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है। ट्रेन बक्सर, भोजपुर, पटना, जहानाबाद और गया होते हुए झारखंड में प्रवेश करेगी और वहाँ से हावड़ा तक जाएगी। इस पूरे मार्ग में एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए संबंधित जिलों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
पटना में दो संभावित स्थलों पर स्टेशन निर्माण को लेकर मंथन हुआ, जिसमें बिहटा के पास स्टेशन बनाने पर सहमति बनी है। इसके लिए लगभग 21 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जाएगी।
सुपरफास्ट यात्रा: दिल्ली से पटना महज 4 घंटे में
बुलेट ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 350 किमी/घंटा होगी। इससे दिल्ली से पटना की दूरी केवल 4 घंटे में तय की जा सकेगी। यह यात्रा वर्तमान समय से तीन गुना तेज़ होगी।
बुलेट ट्रेन मार्ग: दिल्ली से हावड़ा तक ये होंगे प्रमुख स्टेशन
- दिल्ली
- आगरा
- कानपुर सेंट्रल
- अयोध्या
- लखनऊ
- वाराणसी
- चंदौली
- गाजीपुर
- बक्सर → पटना
इसके आगे गया, झारखंड होते हुए हावड़ा तक बुलेट ट्रेन जाएगी।
प्रशासन से लिया गया फीडबैक
सर्वे टीम ने जिलों के प्रशासन से फीडबैक लिया है, विशेषकर उन इलाकों के लिए जहां स्टेशन और ट्रैक का निर्माण किया जाना है। भूमि अधिग्रहण में स्थानीय प्रशासन की सक्रिय भूमिका होगी।
आयुक्त का बयान
डॉ. चंद्रशेखर सिंह, आयुक्त, पटना प्रमंडल ने जानकारी दी:
“बुलेट ट्रेन परियोजना से बिहार को नई रफ्तार मिलेगी। बिहटा में स्टेशन निर्माण को लेकर भूमि चिह्नित कर ली गई है। राज्य सरकार इस महत्वाकांक्षी योजना को हरसंभव सहयोग दे रही है।”
बुलेट ट्रेन की यह परियोजना न केवल यात्रा के समय को कम करेगी, बल्कि आर्थिक विकास और क्षेत्रीय संपर्क को भी नया आयाम देगी। अब देखना होगा कि निर्माण कार्य कितनी तेजी से पूरा किया जाता है और कब तक बिहार के लोग इस हाई-स्पीड सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।