BPSC Student scaled

पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वितीय इंटर स्तरीय और सिविल कोर्ट परीक्षा की तिथि घोषित करवाने को लेकर छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व में आज यानी सोमवार को पटना के गांधी मैदान में एक बैठक रखी गई है। जिसमें सैकड़ों छात्र एकत्रित हुए। छात्र नेता दिलीप कुमार का कहना है कि आयोग बीएसएसी द्वितीय इंटर परीक्षा और सिविल कोर्ट परीक्षा की तिथि जल्द घोषित करे। इस बैठक में दिलीप कुमार ने छात्रों के साथ इस पर विचार-विमर्श किया। उसके बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि बीएसएससी परीक्षा की तिथि जल्द घोषित करे।