भागलपुर, 17 सितंबर – भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार बहुजन समाज पार्टी (BSP) का टिकट लेकर मैदान में उतरी रेखा दास ने मंगलवार की शाम प्रेस वार्ता में साफ कर दिया कि अब उनका मकसद भागलपुर की राजनीति में बदलाव लाना है।
जैसे ही बीएसपी ने रेखा दास को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया, उनकी शहर में वापसी पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। रेलवे स्टेशन से लेकर शहर के मुख्य मार्गों तक जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई और समर्थकों ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद एक विशाल रोड शो भी निकाला गया, जिसमें बैंड-बाजा, डीजे और नारों के बीच कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था।
“भागलपुर की राजनीति में लाऊंगी बदलाव” – रेखा दास
प्रेस वार्ता के दौरान रेखा दास ने जोरदार अंदाज में कहा –
“अगर जनता मुझे मौका देती है, तो मैं भागलपुर के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा लेकर खड़ी हूँ। मैंने अब तक समाज की समस्याओं को करीब से देखा है, लेकिन पावर में नहीं होने के कारण बहुत कुछ कर नहीं पाई। अब समय आ गया है कि इन समस्याओं से लड़ने के लिए अपनी कमर कसूँ।”
रेखा ने यह भी कहा कि भागलपुर की जनता लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं की कमी, बेरोजगारी और महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों से जूझ रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यदि उन्हें जनता का समर्थन मिला, तो इन समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा
रेखा दास के प्रत्याशी बनने की घोषणा के बाद बीएसपी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा देखी जा रही है। रोड शो के दौरान भारी संख्या में युवाओं और महिलाओं की मौजूदगी ने पार्टी के लिए सकारात्मक माहौल बनाया। पार्टी नेताओं ने कहा कि रेखा दास की एंट्री से भागलपुर विधानसभा में चुनावी मुकाबला और दिलचस्प हो जाएगा।


