Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20250513 162650

पटना / सीवान, 13 मई 2025 —जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलीबारी में बिहार के सीवान जिले के वीर सपूत बीएसएफ जवान रामबाबू सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए। इस ह्रदयविदारक समाचार पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि “देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।”

शहीद रामबाबू सिंह गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के वसिलपुर गांव के निवासी थे। उनकी शहादत की सूचना मिलते ही पूरे गांव और राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है।

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा,

“मैं इस दुखद घटना से अत्यंत मर्माहत हूँ। शहीद जवान रामबाबू सिंह ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है, यह समस्त बिहार के लिए गौरव की बात है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे शहीद के परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।”

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि शहीद जवान के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। साथ ही, राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

यह शहादत न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए एक गर्व और प्रेरणा का विषय है। राज्य सरकार शहीद परिवार के साथ हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें