कटिहार (कदवा) – जिले के कदवा थाना क्षेत्र के कुरसेल पंचायत अंतर्गत कचौरा गांव में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। घर के बरामदे में सो रहे पिता-पुत्र पर बदमाशों ने केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी। इस दर्दनाक घटना में 12 वर्षीय सुनील की मौत हो गई, जबकि उसके पिता राम कल्याण मंडल जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। फिलहाल उनका इलाज कटिहार सदर अस्पताल में जारी है।
अचानक भड़की आग, मदद के लिए मचा हड़कंप
पीड़ित के पिता और सुनील के दादा लक्ष्मी मंडल ने पुलिस को बताया कि देर रात जब सभी सो रहे थे, तभी अचानक बरामदे से आग की लपटें उठने लगीं। सुनील ने खुद को बचाने के लिए जमीन पर लोटने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुका था। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर दोनों को कदवा के दुर्गागंज अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल से लेकर रास्ते तक जंग
दुर्गागंज अस्पताल से हालत गंभीर देख दोनों को कटिहार सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहां से सुनील को मायागंज (भागलपुर) और फिर पटना भेजने की तैयारी हुई, लेकिन पटना ले जाने के दौरान ही सुनील ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में गम और गुस्से का माहौल है।
जमीन विवाद से जुड़ा मामला
कटिहार रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार के अनुसार, घटना के पीछे पड़ोसी घनश्याम मंडल के साथ रास्ते को लेकर चल रहा विवाद कारण माना जा रहा है। कटिहार एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि सुनील की मां के बयान पर आरोपी घनश्याम मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि पिता-पुत्र पर केरोसिन डालकर आग लगाई गई थी।
गांव में मातम, पुलिस चौकस
घटना के बाद कचौरा गांव में सन्नाटा पसरा है। बच्चे की मौत से परिजन बेसुध हैं, वहीं पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। आरोपी से पूछताछ कर वारदात की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं।


