Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान वाहन की छत से गिरे बीआरएस नेता केटीआर राव

ByRajkumar Raju

नवम्बर 10, 2023
PhotoCollage 20231110 090148012

तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को गजवेल और कामारेड्डी दोनों सीटों से अपना नामांकन दाखिल किया। तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे।

गजवेल सीट से बीआरएस प्रमुख तीसरी बार उम्मीदवार हैं। इस सीट पर वह 2014 और 2018 में विजयी हो चुके हैं। कामारेड्डी सीट से वह पहली बार चुनाव मैदान में हैं। गजवेल सीट पर उनका मुकाबला भाजपा के एटाला राजेंद्र से है। जबकि कामारेड्डी में उनके सामने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवनाथ रेड्डी से है।

गुरुवार को भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) नेता के चुनावी रथ की रेलिंग टूट गई। रेलिंग टूटने की वजह से वाहन में मौजूद तेलंगाना में मंत्री और बीआरएस नेता केटीआर राव नीचे गिर गए। यह हादसा निजामाबाद जिले के आर्मूर में हुआ है। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading