बिहार में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच प्रशासनिक एक्शन भी लगातार जारी है। खगड़िया जिले में निगरानी विभाग ने एक दारोगा को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के मानसी थाना में पदस्थ दारोगा रोशन कुमार ने ट्रैक्टर चालक ऋषि कुमार से ₹12,000 की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद निगरानी विभाग ने जाल बिछाया और दारोगा को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी को पटना ले जाकर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, 25 सितंबर को मानसी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हो गई थी। इस मामले में आरोपी एसआई रोशन कुमार ने मुकदमा दर्ज नहीं किया और घूस की मांग की। शिकायत के बाद कार्रवाई की गई।
डीएसपी, निगरानी विभाग ने बताया, “₹12,000 घूस देने की शिकायत पर टीम गठित की गई और दारोगा रोशन कुमार को पकड़ा गया।”
यह पहली बार नहीं है जब खगड़िया में निगरानी विभाग ने दारोगा को घूस लेते गिरफ्तार किया हो। इससे पहले भी नगर थाना क्षेत्र से महिला दारोगा को इसी तरह पकड़ा जा चुका है।
यह कार्रवाई राज्य में चुनाव से पहले प्रशासनिक सख्ती का संकेत देती है और चुनावी माहौल में कानून का संदेश पहुंचाती है।






