पटना, 17 जुलाई 2025: राजधानी पटना में अपराधियों ने कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए गुरुवार को पारस अस्पताल के अंदर घुसकर एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में स्थित निजी अस्पताल में दिनदहाड़े हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
बेऊर जेल से पेरोल पर इलाज कराने आया था मृतक
मृतक की पहचान चंदन मिश्रा के रूप में हुई है, जो बक्सर जिले का निवासी था। चंदन बेऊर जेल में बंद था और इलाज के लिए पेरोल पर पारस अस्पताल में भर्ती था। बताया जा रहा है कि वह बक्सर में केसरी नामक व्यक्ति की हत्या के मामले में आरोपी था।
चार अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर मारी गोलियां
गुरुवार को अस्पताल के अंदर चार हथियारबंद अपराधी घुसे और चंदन मिश्रा को चार गोलियां मार दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हमलावरों की पहचान हो सके। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि चंदन मिश्रा की हत्या किसी पुरानी रंजिश, गैंगवार या आपराधिक बदले का नतीजा है या फिर इसके पीछे कोई और कारण है।
यह घटना एक बार फिर से बिहार की जेल और पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर रही है, खासकर तब जब एक जेलबंदी व्यक्ति की हत्या सुरक्षा घेरे में इलाज के दौरान अस्पताल परिसर में ही कर दी गई।


