BPSC Success Story: निराशा मिली लेकिन नहीं मानी हार, तीसरे प्रयास में सफल हुए वैशाली के अभिषेक

वैशाली. बीपीएससी के नतीजों में वैशाली के अभिषेक कुमार को भी सफलता हाथ लगी है. अभिषेक ने बताया कि उनको सफलता मिलने में देर जरूर लगी लेकिन उन्होंने कभी तैयारी नहीं छोड़ी और प्रयास करते रहे. अभिषेक के पिता पवन झा आर्मी से रिटायर हवलदार हैं. वैशाली जिला के लावापुर नारायण ,महनार के रहने वाले अभिषेक को BPSC की परीक्षा में 171 रैंक मिला है और सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा (समाज कल्याण विभाग) के पद पर वो चयनित हुए हैं।

अभिषेक ने बताया कि मैंने सेल्फ स्टडी की. 65 वीं बीपीएससी में मैंने पीटी पास किया फिर 66 वीं में मेंस तक क्लियर हुआ लेकिन कुछ अंकों से फाइनल रिजल्ट नहीं आया. इस बार 67 वीं बीपीएससी में मेरा फाइनल सेलेक्शन हुआ. अभिषेक की स्कूलिंग हसनपुर (वैशाली), 12वीं आरपीएस कॉलेज महनार से जबकि ग्रेजुएशन रूरल इंस्टीट्यूट हायर एजुकेशन समस्तीपुर से हुआ है।

उन्होंने बताया कि सरकारी सेवा में ही जाना है ये मेरा लक्ष्य था. यही कारण है कि मैंने शुरू से ही बीपीएससी और यूपीएससी की तैयारी की. सफलता मिली है लेकिन प्रयास यूपीएससी के लिए करना है. आपको बता दें कि अभिषेक ने ये सफलता सेल्फ स्टडी से पाई है. इसके लिए उन्होंने कोई कोचिंग नहीं ली. सेल्फ स्टडी के तहत वो 9 घंटे पढ़ाई करते रहे. उन्होंने बताया कि इस बार का इंटरव्यू बेहतर था तो उम्मीद थी कि फाइनल रिजल्ट आएगा. उन्होंने सक्सेस का श्रेय घर के सदस्यों और गुरुजनों को दिया है।

मालूम हो कि बीपीएससी के नतीजों में पटना के अमन आनंद टॉपर बने हैं. परीक्षा में कुल 799 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. कुल 2104 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए थे. आपको बता दें कि कुल 802 पदों पर 24 श्रेणियों में वैकेंसी निकली थी. बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज के 88 पद, डीएसपी के 20 पद, असिस्टेंट प्लैनिंग ऑफिसर के 52 पद, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के 21 पद, लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर के 65 पद, म्युनिसिपल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के 110 पद, रेवेन्यू ऑफिसर के 36 पद, ब्लॉक शेड्यूल ट्राइब वेलफेयर ऑफिसर के 52 पद, सब डिविजनल बैकवार्ड वेलफेयर क्लास ऑफिसर के 139 पद,वहीं इसके अलावा रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर के 133 पद शामिल हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

खगड़िया के अमन किशोर बने भारतीय नौसेना में सब-लेफ्टिनेंट, जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन

Share खगड़िया जिले के पसराहा निवासी स्व. रामजी सिंह के पौत्र और सब-लेफ्टिनेंट विमल किशोर तथा नूतन कुमारी के सुपुत्र अमन किशोर ने भारतीय नौसेना में सब-लेफ्टिनेंट बनकर पूरे जिले…

Continue reading
हाजीपुर में भीड़ की दरिंदगी: युवक को पीटा, छत से फेंका और कुत्तों से कटवाया—वीडियो वायरल, सवालों के घेरे में कानून व्यवस्था

Share वैशाली जिले मुख्यालय हाजीपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने मानवता को झकझोर दिया है। भीड़ तंत्र की क्रूरता की हद तब पार हो गई जब लोगों…

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *