भागलपुर/अलीगढ़ | 3 नवंबर 2025:भागलपुर से आनंद विहार जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस (12367) में रविवार सुबह बम और आतंकवादी की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। इटावा जीआरपी को मिली फोन कॉल पर अलीगढ़ में ट्रेन को तत्काल रोका गया। सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ, सीआईबी और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची और ट्रेन की गहन जांच शुरू कर दी।
करीब 45 मिनट तक तलाशी अभियान चला, जिसमें ट्रेन के हर कोच और शौचालय की जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला। इसके बाद सुबह 6:39 बजे ट्रेन को आनंद विहार की ओर रवाना कर दिया गया।
इटावा जीआरपी को मिली थी झूठी सूचना
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 4 बजे इटावा जीआरपी को किसी व्यक्ति ने फोन कर ट्रेन में बम होने की सूचना दी थी। अलीगढ़ में विक्रमशिला एक्सप्रेस का निर्धारित ठहराव नहीं था, लेकिन सुरक्षा कारणों से सुबह 5:58 बजे ट्रेन को रोक दिया गया। अचानक ट्रेन रुकते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया और कई लोग घबराकर प्लेटफॉर्म पर उतर गए।
आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट गुलजार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद अलीगढ़ में ट्रेन की पूरी जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
सूचना देने वाला व्यक्ति पकड़ा गया
इटावा आरपीएफ इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को इटावा के जसवंतनगर से गिरफ्तार किया गया है। उसने अपना नाम मोनू, निवासी पश्चिमी दिल्ली बताया है। उसे पूछताछ के लिए अलीगढ़ आरपीएफ के हवाले कर दिया गया है।
घटना के बाद यात्रियों में दहशत, जांच के बाद राहत
ट्रेन रुकते ही यात्रियों में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई थी। हालांकि, आरपीएफ और जीआरपी की तत्परता से जांच पूरी कर सभी यात्रियों को आश्वस्त किया गया।
जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को निर्धारित मार्ग पर आगे रवाना कर दिया गया।


