Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230805 114532633 scaled

मुंबई और दिल्ली के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम धमाके की खबर से दोनों राजधानियों में हड़कंप मच गया। सूत्रों ने बताया कि मुंबई पुलिस कंट्रोल को हरियाणा के उद्योग विहार, गुरुग्राम पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने फ़ोन कर जानकारी दी की उन्हें कल दोपहर साढ़े तीन बजे के क़रीब एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने दावा किया कि “डोमेस्टिक एयरपोर्ट और इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुंबई और दिल्ली में आज (4.08.23) को बॉम धमाका होगा या बड़ी वारदात हो सकती है।”

एयरपोर्ट की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला  

इस थ्रेट कॉल के मिलने के बाद दोनों ही राजधानियों में पुलिस महकमा और दूसरी एजेंसियां काम पर लग गईं और पूरे एयरपोर्ट की जांच की गई। लेकिन सघन जांच के बाद पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस अज्ञात कॉलर की पहचान में जुटी है कि आख़िर किसने यह जानकारी दी और क्यों दी। इसको लेकर मुंबई पुलिस जोन 8 के डीसीपी दीक्षित गेड़ाम ने बताया कि इस मामले में सहार पुलिस ने अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ IPC की धारा 506 (2) और 505 (1) के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच कर रहे हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें