बेतिया में बोलेरो ने स्कूली बच्चों को रौंदा.. तीन की मौत, कई घायल

बिहार के बेतिया में बड़ी दुर्घटना हुई है. जहां सड़क हादसे में तीन स्कूली बच्चों की मौत हो गई है. घटना मुफस्सिल थाना अंतर्गत मछली लोक के पास की है. घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।

बताया जा रहा है कि छात्र स्कूल से घर जा रहे थे. इसी बीच सड़क पार करने के दौरान बच्चों को अनियंत्रित बोलेरो ने रौंद दिया. इसमें आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए. घटनास्थल पर ही दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र मछली लोक के पास की है. यहां बेलदारी हरिजन स्कूल के छात्र को तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंद दिया है. तीन स्कूली बच्चों की मौत हो गई हैं. पांच स्कूली बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. घायल बच्चों का इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है. घायल बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    तेज़ रफ्तार स्कार्पियो की टक्कर से मजदूर सोनू की मौत, मायागंज अस्पताल में तोड़ा दम; परिवार में कोहराम

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *