बांग्लादेश को झटका: आईसीसी ने श्रीलंका में मैच कराने की मांग ठुकराई, टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में ही होंगे

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के उस अनुरोध को खारिज कर दिया है, जिसमें टी-20 विश्व कप के मैचों को श्रीलंका में कराने की मांग की गई थी। आईसीसी ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही भारत में आयोजित होगा।

सुरक्षा को लेकर जताई थी चिंता

बीसीबी ने भारत में सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए मैचों को किसी तटस्थ स्थल पर कराने का आग्रह किया था। इस पर आईसीसी ने कहा कि भारत में कहीं भी बांग्लादेश के खिलाड़ियों, अधिकारियों या प्रशंसकों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है।

“निष्पक्षता पर उठ सकते हैं सवाल”

आईसीसी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि अगर किसी सदस्य बोर्ड के दबाव में मैचों को स्थानांतरित किया गया, तो इससे आईसीसी प्रतियोगिताओं की पवित्रता और निष्पक्षता पर सवाल खड़े हो सकते हैं।
संगठन ने यह भी कहा कि टूर्नामेंट का स्थान बदलना एक गलत परंपरा को जन्म दे सकता है।

बीसीबी को मिला एक दिन का समय

आईसीसी ने बीसीबी को अंतिम फैसला लेने के लिए एक और दिन का समय दिया है। हालांकि, यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि जब तक कोई ठोस सुरक्षा खतरा सामने नहीं आता, तब तक मैच स्थल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

तय कार्यक्रम के अनुसार होंगे मुकाबले

आईसीसी ने दोहराया कि टी-20 विश्व कप के सभी मुकाबले पहले से तय शेड्यूल के अनुसार ही होंगे और आयोजन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा।

इस फैसले के बाद क्रिकेट जगत में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है, जबकि बीसीबी की अगली प्रतिक्रिया पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

  • Related Posts