Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बॉडीगार्ड ने की आत्महत्या, सरकारी हथियार से खुद को मारी गोली

ByKumar Aditya

अप्रैल 8, 2025
FB IMG 1744102128386

बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बॉडीगार्ड ने अपनी जान दे दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और छानबीन शुरू कर दी गई है। मृतक की पहचान अशुतोष मिश्रा है, जो हाउस गार्ड के रूप में दिलीप जायसवाल के सरकारी आवास पर पर तैनात था।

जानकारी के मुताबिक, पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र स्थित एमएलसी फ्लैट कैंपस में स्थित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के सरकारी आवास पर तैनात हाउस गार्ड अशुतोष मिश्रा ने अपनी लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मार ली और मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। फिलहाल वारदात के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *