Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर का लालू परिवार पर तीखा हमला, कहा- बिहार बाढ़ की मार झेल रहा और…

ByLuv Kush

अक्टूबर 6, 2024
Vivek Thakur jpg

बिहार में बाढ़ और अपराध को लेकर चल रही सियासी जंग के बीच बीजेपी सांसद विवेक ठाकुर ने लालू परिवार पर तीखा प्रहार किया है। रोहिणी आचार्य द्वारा अपराध को लेकर किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए विवेक ठाकुर ने कहा कि जब बिहार बाढ़ की मार झेल रहा है, तब लालू परिवार इस मुद्दे पर खामोश है, और विदेश से सिर्फ ट्वीट कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है।

‘पीड़ितों के खातों में पैसा पहुंच रहा’

सांसद ठाकुर ने लालू परिवार द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बाढ़ का जायजा लेने में देरी के आरोपों को भी खारिज किया। उन्होंने कहा कि लालू परिवार को यह तक नहीं पता कि केंद्र सरकार ने बाढ़ राहत के लिए मदद भेज दी है और पीड़ितों के खातों में पैसा पहुंच रहा है। उन्होंने लालू परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि विदेश में रहकर सिर्फ तस्वीरें डालने से बिहार का भला नहीं हो सकता।

‘लालू परिवार पहले बिहार की असली समस्याओं पर दें ध्यान’

विवेक ठाकुर ने रोहिणी आचार्य के अपराध पर ट्वीट को भी हास्यास्पद बताते हुए कहा कि लालू परिवार को पहले बिहार की असली समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए।