IMG 5043
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

दरभंगा | 16 जून 2025 – बिहार के मधुबनी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव के 24 वर्षीय बेटे विभूति यादव के लापता होने की खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। विभूति यादव रविवार, 15 जून की सुबह से लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगालीटोला स्थित आवास से लापता हैं। फिलहाल पुलिस और तकनीकी टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।

🔎 

दिल्ली से आया था दरभंगा, अगली सुबह हो गया लापता

मिली जानकारी के मुताबिक, विभूति यादव दिल्ली में पढ़ाई कर रहे हैं। वह 14 जून की रात को ही अपने पिता सांसद अशोक यादव के साथ दरभंगा पहुंचे थे। लेकिन 15 जून की सुबह करीब 8 बजे, वे अपने आवासीय परिसर में टहल रहे थे और उसी दौरान अचानक लापता हो गए।

📱 

मोबाइल और पर्स भी घर पर ही मिला

बताया गया है कि जब सांसद के आवास का गार्ड बाजार गया हुआ था और कुछ ही देर में लौटा, तब तक विभूति घर से गायब हो चुके थे। उनका मोबाइल फोन और पर्स घर पर ही मौजूद था। परिजनों ने पहले अपने स्तर से उन्हें ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर अंततः पुलिस को सूचित किया गया।

🚔 

पुलिस और टेक्निकल सेल कर रही जांच-पड़ताल

लापता होने की सूचना मिलते ही लहेरियासराय थाना और टेक्निकल सेल की टीमें तुरंत सक्रिय हो गई हैं। मोबाइल लोकेशन और इलाके के CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी गई है।

“हम हर संभावित जगह पर तलाश कर रहे हैं। परिवार और नजदीकी लोगों से पूछताछ की जा रही है।” – एक पुलिस अधिकारी

🏠 

सांसद आवास पर लोगों की भीड़ जुटने लगी

इस घटना की जानकारी मिलते ही सांसद अशोक यादव के आवास पर लोगों का जुटना शुरू हो गया है। परिवार इस समय बेहद चिंतित है, जबकि पुलिस प्रशासन गंभीरता से जांच में जुटा है।