बिहार चुनाव के बीच बीजेपी विधायक की फजीहत: युवक ने पूछा—थाने में घूस लिया जाता है, फिर हम आपको वोट क्यों दें?

पटना/पूर्वी चंपारण। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पूर्वी चंपारण के चिरैया से बीजेपी विधायक एवं प्रत्याशी लाल बाबू प्रसाद गुप्ता की जनता के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता, लेकिन वीडियो में विधायक को सड़क पर ही एक युवक के कड़े सवालों का सामना करते हुए देखा जा सकता है।

पासपोर्ट वेरिफिकेशन में घूस की बात पर युवक भड़का

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिखता है कि विधायक लाल बाबू प्रसाद गुप्ता चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से समर्थन मांग रहे थे। इसी दौरान एक युवक ने उन्हें घेर लिया और पासपोर्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में घूसखोरी का मुद्दा उठा दिया।

युवक ने विधायक से सवाल किया—
“विधायक जी, थाना में पासपोर्ट इंक्वायरी के लिए 1500–2000 रुपए मांगे जाते हैं। हमने आपको फोन किया तो आपने भी कहा था कि कुछ दे कर काम करा लीजिए। तो हम घूस भी दें और आपको वोट भी दें?”

इस सवाल के बाद माहौल एकदम गर्म हो गया।

‘जुबान काट लेंगे’—विधायक का विवादित बयान

वीडियो में युवक की बात पर विधायक पहले हाथ जोड़ते दिखे, लेकिन फिर उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा—
“पांच रुपया भी अगर कोई घूस की बात करेगा तो उसकी जुबान काट लेंगे।”

इस दौरान उन्होंने अमर्यादित भाषा का भी उपयोग किया, जिससे आसपास मौजूद लोग नाराज़ हो गए।

जनता ने ब्लॉक और थाना स्तर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

वहां मौजूद लोगों ने विधायक को बताया कि थाना हो या ब्लॉक—घूसखोरी खुलेआम हो रही है। कई लोगों ने कहा कि शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती।

माहौल बिगड़ते देख विधायक हाथ जोड़ते हुए चुपचाप वहां से निकल गए और भीड़ से पीछा छुड़ाने की कोशिश की।

वीडियो वायरल, राजनीतिक हलचल तेज

चुनावी मौसम में इस वीडियो ने राजनीति में नई बहस छेड़ दी है। विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा है, जबकि बीजेपी समर्थक इसे चुनावी साजिश बता रहे हैं।
वहीं जनता खुले तौर पर सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सवाल उठा रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    सिवान में रंगदारी का सनसनीखेज मामला, सांसद और विधायक को मिली जान से मारने की धमकी

    Continue reading
    नालंदा में उम्रदराज महिलाओं ने दी परीक्षा, साक्षरता अभियान में बढ़ा उत्साह

    Continue reading