भागलपुर, 08 अक्टूबर 2025:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में भाजपा मेनिफेस्टो कमिटी के संयोजक सुरेश रूंगटा ने भागलपुर के एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की।
एनडीए का घोषणा पत्र होगा जनहितकारी
प्रेस वार्ता में सुरेश रूंगटा ने बताया कि एनडीए गठबंधन आने वाले पांच साल के लिए विस्तृत और जनहितकारी घोषणापत्र जारी करेगा। उन्होंने कहा कि इसमें विकास, रोजगार, कृषि, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
सुरेश रूंगटा ने आगे कहा, “एनडीए की सरकार जनता के विश्वास पर खरा उतरेगी। अगले कार्यकाल में बिहार को आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।”
भाजपा नेताओं ने भी किया समर्थन
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह और भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रोहित पांडे भी मौजूद रहे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी की तैयारियों और घोषणापत्र की महत्ता पर जोर दिया।
सुरेश रूंगटा ने कहा कि पार्टी जनता की उम्मीदों और आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर चुनाव अभियान चलाएगी और आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।


