बिहार के जीवन को बीजेपी ने बनाया नासूर, पप्पू यादव बोले-ये देश के विपक्ष की बैठक नहीं…

बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी पार्टियों की पहली बैठक शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर हो रही है. इसमें राहुल गांधी, सीएम नीतीश, लालू यादव, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, एमके स्टालिन समेत 15 पार्टियों के नेता मौजूद हैं. इस बीच जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि ये देश के विपक्ष की बैठक नहीं है, ये बैठक देश को 140 करोड़ लोगों की जिंदगी और उनके हिफाजत के लिए है. बैठक बिहार को हमेशा अपमान की दृष्टि से देखने के खिलाफ है और अच्छी शुरुआत के लिए है. कांग्रेस भाजपा को हराने वाली अकेली पार्टी है, देश में कांग्रेस से अलग रहकर कोई भाजपा को नहीं हरा सकता।

GridArt 20230623 143609462

जाप प्रमुख व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने हमारी बैठक देश के संविधान को बचाने की है. ऐसे संस्कृति और सभ्यता को बचाने के लिए है जिसमें हर धर्म और जाति के लिए लोगों के लिए जगह है. हम उनलोगों के खिलाफ हैं. जिन्होंने गोधरा से लेकर पुलवामा हमला तक और समाज को नफरत और समाज को बाटने वालों के खिलाफ है. जब दुनिया मंदी में थी तो भारत सबके साथ खड़ा हुआ, आज भारत की अर्थव्यवस्था की ठप पड़ रही है. बिहार ने हर स्थिति में एक सकारात्मक प्रयास किया है. हम फिर से एक देश को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

बीजेपी पर सीधा हमला करते हुए पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि पिछले नौ वर्षों में बीजेपी ने बिहार की जिंदगी को नासूर बना दिया. 10 हजार करोड़ बाढ़ का बकाया, सुखाड़ का मगध में पांच हजार करोड़ बकाया, बंद पड़े फैक्ट्रियों के लिए लगभग 18 हजार करोड़ बकाया, और गांधी मैदान में बिहार को विशेष राज्य देने का झूठा वादा किया है. केंद्र सरकार ने बिहार के टैक्स का बीस प्रतिशत रुपया भी राज्य के विकास के लिए नहीं दिया जा रहा है. इन्होंने जीएसटी के पैसे को भी रोककर रखा है और बिहार को अपमान की दृष्टि से देखा है।

बता दें कि सीएम नीतीश के आवास पर विपक्षी दलों की महाबैठक शुरू हो गई है. शुक्रवार को पटना में विपक्षी एकता बैठक के लिए अहम दिन है. आज पटना में विपक्षी दल मिलकर अपना एक CMP यानी कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर सहमति बनाकर आगे की सियासी दशा और दिशा तय करेंगे. विपक्षी एकता बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष, झामुमो नेता हेमंत सोरेन, टीएमसी चीफ ममता बनर्जी, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती, वाम लीडर दीपांकर भट्टाचार्य, डी राजा समेत अन्य नेता मौजूद हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading
    भागलपुर में दहेज प्रताड़ना का दर्दनाक मामला, इलाज के दौरान नवविवाहिता सीता कुमारी की मौत

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *