Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230714 170100507

पटना में गुरुवार को बीजेपी नेता की मौत के बाद से सियासी हंगामा बरपा हुआ है। इस बीच बीजेपी नेता विजय सिंह आज पंचतत्व में विलीन हो गये। फतुहा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। फतुहा घाट पर हुए अंतिम संस्कार में बीजेपी के साथ-साथ अन्य दलों के नेता भी पहुंचे।

फतुहा घाट पर बीजेपी नेता विजय सिंह के अंतिम संस्कार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, नंद किशोर यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ कई दूसरे नेता भी पहुंचे।

गौरतलब है कि इस मुद्दे को लेकर आज विधानसभा और विधान परिषद में बीजेपी ने जमकर हंगामा किया है। दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। बीजेपी लाठीचार्ज के विरोध में काला दिवस भी मना रही है। दोपहर बाद बीजेपी नेता राजभवन तक पैदल मार्च भी करेंगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें