Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भाजपा नेता बंटी यादव ने बाढ़ पीड़ितों के चिकित्सा सेवा को लेकर (IMA) भागलपुर के अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

ByKumar Aditya

अक्टूबर 2, 2024
Screenshot 20241002 080631 WhatsApp jpg

भागलपुर में आई भीषण बाढ़ के बाद अब जल स्तर कम हो रहा है, लेकिन इसके साथ ही स्वास्थ्य संकट का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए, बीजेपी नेता बंटी यादव इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) भागलपुर के अध्यक्ष को एक आवेदन सौंपा! जिसमें अनुरोध किया है कि हर डॉक्टर, चाहे ओपीडी हो या अन्य चिकित्सा सेवाएं, कम निर्धारित राशि में मरीजों का इलाज करें, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी सस्ती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा मिल सके।

इसके साथ ही, मेडिकल कैंप और दवा वितरण की व्यवस्था भी हो! ताकि बाढ़ प्रभावित लोग स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहें। यह समय है एकजुट होकर ज़िम्मेदारी निभाने का और बाढ़ पीड़ितों की मदद करने का।