ED के सामने पेश नहीं हुए अरविंद केजरीवाल तो भड़की भाजपा, कहा- बेशर्मी से भाग रहे हैं केजरीवाल

दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को दोबारा समन भेजा है। हालांकि, बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद भी केजरीवाल अब तक ईडी के सामने पेश होने के लिए तैयार नहीं हुए हैं। उन्होंने समन को राजनीति से प्रेरित बताया है। अब केजरीवाल के इस रवैये पर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें बेशर्म तक कह दिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

बेशर्मी से भाग रहे हैं केजरीवाल- भाजपा

केजरीवाल पर भड़कते हुए भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि 2 नवंबर को ED ने शराब नीति घोटाले के सिलसिले में अरविंद केजरीवाल को समन किया था। हाल-फिलहाल में हमने दो घोटाले देखे हैं। मैं पहले ही कह चुका हूं कि INDI गठबंधन को जोड़ने वाला फेविकोल शराब है। 350 करोड़ रुपये से अधिक नकदी की गिनती की गई थी और वो शराब का पैसा था जो कांग्रेस सांसद धीरज साहू के आवास से निकला था। उन्होंने कहा कि जहां तक केजरीवाल के शराब मामले का हिसाब-किताब है तो अभी तक गिनती जारी है। फिर भी अरविंद केजरीवाल की बेशर्मी को देखिए, आज भी भाग गए जैसे वे 2 नवंबर को भागे थे।

ED का समन राजनीति से प्रेरित- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि ED का समन राजनीति से प्रेरित है। अत: इसे वापस लिया जाए। उन्होंने ने कहा कि मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता से जिया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी ED का समन गैरकानूनी है। वहीं, इससे पहले अरविंद केजरीवाल 20 दिसंबर को 10 दिन की छुट्‌टी लेकर विपश्यना केंद्र के लिए चले गए।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

शीतकालीन सत्र में तेजस्वी की अनुपस्थिति पर सियासत तेज, जदयू का हमला — “विपक्ष टुअर हो गया”

Continue reading
बिहार की जेलों में हाईटेक सुरक्षा: 53 कारागारों में लगाए जाएंगे 9,073 सीसीटीवी कैमरे, 155 करोड़ की योजना मंजूर

Continue reading