Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

BJP केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग आज से; 5 राज्यों में चुनाव से पहले तीसरी बैठक, उम्मीदवारों के नाम फाइनल होंगे

ByRajkumar Raju

सितम्बर 30, 2023
16 08 2023 bjp 23502499

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले 30 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक होगी। नई दिल्ली में दो दिन चलने वाली इस बैठक में राजस्थान, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों के नाम फाइनल होंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, BJP अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य प्रमुख नेता शामिल होंगे।

राजस्थान के लिए अलग रणनीति, राज्य को 7 जोन में बांटा
विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने राजस्थान को 7 क्षेत्रों में बांटा है। इसकी जिम्मेदारी भी अलग-अलग राज्यों के नेताओं को सौंपी गई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, हर जोन में एक प्रभारी होगा। जोन के निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी की स्थिति को मजबूत करने के लिए बाकी नेता जिम्मेदार होंगे। ये नेता जोन प्रभारियों को अपडेट करते रहेंगे और पार्टी मुख्यालय को जमीनी हालात बताते रहेंगे।

मध्यप्रदेश में 79 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
बीजेपी ने 17 अगस्त को मध्य प्रदेश के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें 39 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। 25 सितंबर को मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 39 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी।

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए भाजपा ने अब तक 79 प्रत्याशी और छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

तीसरी लिस्ट में केवल एक नाम था, जिसमें भाजपा ने MP की अमरवाड़ा सीट से मोनिका बट्‌टी को प्रत्याशी घोषित किया है। मोनिका 11 दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुई हैं।

वे इससे पहले अखिल भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष थीं। मोनिका पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी की बेटी हैं।

5 राज्य जिनमें विधानसभा चुनाव होने हैं…
2023 के आखिर में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। मिजोरम में 17 दिसंबर को, छत्तीसगढ़ में 3 जनवरी, मध्य प्रदेश में 6 जनवरी, राजस्थान में 14 जनवरी और तेलंगाना में 16 जनवरी को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading