
भागलपुर। टाउन हॉल प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी द्वारा संत शिरोमणि कबीर दास जयंती सह पान (तांती) सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता भोला प्रसाद ने की।
इस अवसर पर बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन, विधान परिषद सदस्य लालमोहन गुप्ता तांती, विधायक ई. शैलेन्द्र, ललन पासवान एवं भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ संत कबीर दास, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
मंच संचालन उमाभूषण तांती और धन्यवाद ज्ञापन हरिहर तांती ने किया।
कार्यक्रम प्रभारी भोला प्रसाद ने स्वागत भाषण में कहा कि “पान समाज को जागरूक होने की आवश्यकता है। हमें भरोसा है कि प्रधानमंत्री मोदी हमारे समाज को खोया हुआ सम्मान जरूर लौटाएंगे।”
पान (तांती) समाज को आरक्षण मोदी सरकार ही देगी: सुरेन्द्र मेहता
खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि “नरेंद्र मोदी सरकार ही पान समाज को आरक्षण दे सकती है। हमें संत कबीरदास जी के विचारों से प्रेरणा लेकर सामाजिक एकता और विकास को बढ़ावा देना चाहिए।”
पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि “संत कबीरदास के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। मोदी-नीतीश की जोड़ी पान समाज को उसका हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।”
पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि आगामी चुनावों में एनडीए को दोबारा मौका दें। उन्होंने कहा, “हम भरोसा दिलाते हैं कि आने वाला बिहार तांती समाज का होगा।”
विधान परिषद सदस्य लालमोहन गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा पान समाज से आरक्षण समाप्त किए जाने पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से पुनः आरक्षण की मांग की।
प्रो. संतोष दास ने विश्वास जताया कि पान समाज का भविष्य उज्ज्वल है और आने वाले वर्षों में यह समाज अग्रिम पंक्ति में होगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह ने कहा कि “नरेंद्र मोदी गरीबों के बेटे हैं, उनका संकल्प है कि जब तक वे हैं, तब तक किसी गरीब, दलित या पिछड़े का अधिकार छीना नहीं जाएगा।”
कार्यक्रम में तांती समाज के उन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
इस अवसर पर साजन शर्मा, बैधनाथ मंडल, अभय वर्मन, विक्रम चक्रवर्ती, कुमार मुकेश, राकेश रमन, मिलन तांती, राजनीतिक तांती, नेहा किरण, प्रीतम कुमार, सहित कई गणमान्य लोग एवं समाज के कार्यकर्ता उपस्थित थे।