Accident scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर | नवगछिया | 22 जून:नवगछिया के खरीक प्रखंड के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-80 पर रविवार को एक बाइक और सीएनजी ऑटो के बीच हुई जोरदार टक्कर में छह लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खगड़िया की ओर से आ रहे बाइक सवार ने तेज रफ्तार में ओवरटेक करने की कोशिश की, इसी दौरान बाइक सामने से आ रहे ऑटो से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के समय ऑटो में छह लोग सवार थे।

ऑटो पलटने से उसमें बैठी महिला ललिता देवी नीचे दब गईं। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

घायल राजकुमार सिंह ने बताया कि वे अपनी पत्नी ललिता देवी को इलाज के लिए भागलपुर ले जा रहे थे। “बाइक सवार ने तेजी से ओवरटेक करने की कोशिश की और सामने से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया और मेरी पत्नी उसमें फंस गईं,” उन्होंने कहा।

घायलों में ललिता देवी, राजकुमार सिंह, बाइक सवार झींगो मंडल के पुत्र राजकुमार सहित अन्य शामिल हैं।

इधर, हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। खरीक थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक और ऑटो को जब्त कर लिया है। हालांकि, खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि वे उस समय कटिहार में गवाही देने गए थे, इसलिए घटना की तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।