Screenshot 20240817 175154 WhatsApp scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर : अंग जनपद के लोकगाथा पर आधारित बिहुला-विषहरी पूजा भागलपुर जिला स्थित चंपानगर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।बिहार के अंग प्रदेश का यह पूजा पौराणिक काल से चली आ रही बिहुला-विषहरी पूजा की परंपरा कायम है. बिहुला-विषहरी में माता मनसा की पूजा की जाती है. मां मनसा को शिव पुत्री और महादेव के गले में हार बने बैठे वासुकी की बहन कहा जाता है. अंग प्रदेश के चंपानगर की बिहुला विषहरी कहानी की पौराणिक मान्यताएं हर ओर फैली हुई हैं.

इसके तथ्य विक्रमशिला के अवशेषों में भी मिलते हैं. यह पूजा प्रत्येक साल अगस्त महीने के 17 तारीख को मनाया जाता है। जिसकी एक पौराणिक कथा भी है। चंपानगर के साथ-साथ भागलपुर के विभिन्न मंदिरों में भी विषहरी पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है.