‘बिहार का युवा बिहार में ही काम करे, ये हमारा संकल्प’ — सहरसा की चुनावी सभा में पीएम मोदी का बड़ा दांव

पहले चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री ने युवाओं और महिलाओं को किया संबोधित, कहा — NDA की सरकार ही बिहार का भविष्य तय करेगी

बिहार विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ रही है, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री बिहार में लगातार रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने सहरसा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए युवाओं और महिलाओं को लेकर बड़ा संकल्प दोहराया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “एनडीए सरकार का यह संकल्प है कि बिहार का युवा, बिहार में ही काम करे और बिहार का नाम रोशन करे।” उन्होंने बताया कि बिहार में पहले चरण का मतदान अब सिर्फ दो दिन बाद, यानी 6 नवंबर को होना है।

🔹 “पहला वोट सरकार बनाने वाला होना चाहिए”

सहरसा की सभा में प्रधानमंत्री ने पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से अपील की। उन्होंने कहा,

“मेरे बहुत सारे बेटे-बेटियां हैं जो पहली बार वोट डालने वाले हैं। जब मैंने पहली बार वोट डाला था, तब मेरे मन में एक ही इच्छा थी — मेरा वोट फेल नहीं जाना चाहिए। आज मैं आपसे कहता हूं कि आपका पहला वोट सरकार बनाने वाला वोट होना चाहिए, जो NDA की सरकार को मजबूती देगा।”

🔹 “बिहार के युवाओं को अब पलायन नहीं करना पड़ेगा”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार में रोजगार सृजन और उद्योग के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। उनका संकल्प है कि आने वाले वर्षों में बिहार का युवा अपने ही राज्य में रोजगार पाए, ताकि पलायन की समस्या समाप्त हो सके।

“बिहार का युवा बिहार में काम करे, बिहार का नाम करे — यही हमारा लक्ष्य है।”

🔹 महिलाओं और बेटियों के सशक्तिकरण पर जोर

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की बेटियां आज देशभर में अपने आत्मविश्वास का परिचय दे रही हैं।

“ये विजय सिर्फ खेल के मैदान तक सीमित नहीं है। ये भारत की बेटियों के नए आत्मविश्वास का प्रतीक है। ये बेटियां छोटे-छोटे गांवों और कस्बों से निकलकर देश का नाम रौशन कर रही हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि बिहार के जीविका दीदी अभियान की आज पूरे देश में चर्चा है। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से भी महिलाओं को बहुत बल मिला है। इस योजना के तहत अब तक 1.40 करोड़ बहनों के खातों में 10-10 हजार रुपये पहुंच चुके हैं।

🔹 NDA को बताया विकास की गारंटी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार के विकास की जो नींव रखी है, उसे और मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं और महिलाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एनडीए सरकार ही सक्षम है।

सभा के दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों से 6 नवंबर को NDA के पक्ष में मतदान करने की अपील की और कहा कि “यह चुनाव सिर्फ सत्ता का नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य का चुनाव है।”

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading