डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने ‘वीनस कैपिटल हाइट्स’ का किया भूमि पूजन, 14 एकड़ में बनेंगे 10 भव्य टावर
पटना, बिहार | 6 जून 2025:
राजधानी पटना के खगौल क्षेत्र में बनने जा रही बिहार की सबसे ऊंची आवासीय टाउनशिप ‘वीनस कैपिटल हाइट्स’ का गुरुवार को भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने परियोजना की आधारशिला रखी और इसे राज्य के रियल एस्टेट क्षेत्र में “विकास का मील का पत्थर” बताया।
इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन, अशोक चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, पूर्व मंत्री आलोक मेहता, एमएलसी संजय मयूख, निर्माण कंपनी वीनस स्टार कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह, CEO विनय पृथी, COO ऋषि चौधरी समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
परियोजना की खास बातें
- यह टाउनशिप 14 एकड़ में फैली होगी और इसमें 10 भव्य टावर्स का निर्माण किया जाएगा।
- कुल 1100 से अधिक फ्लैट्स का निर्माण प्रस्तावित है।
- परियोजना का डिजाइन अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त आर्किटेक्ट हाफिज कॉन्ट्रैक्टर ने तैयार किया है।
- वास्तु परामर्श ‘द वैदिक विजन’ द्वारा दिया गया है।
- 85% क्षेत्र हरित व खुला क्षेत्र होगा, जिसमें आधुनिक सुविधाओं जैसे ओपन लॉन, योग केंद्र, पार्क और वाटर बॉडीज़ की व्यवस्था रहेगी।
- परियोजना को पहले ही बिहार रेरा से स्वीकृति प्राप्त है।
- टारगेट: जनवरी 2030 से पहले पूर्ण निर्माण।
वीनस स्टार की विश्वसनीयता
वीनस स्टार कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. के संस्थापक संजय कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी पिछले 15 वर्षों से बिहार में सक्रिय है और अब तक कई परियोजनाओं को समय से पहले पूर्ण कर चुकी है। इनमें सगुना मोड़ स्थित लैंडमार्क गोल्ड, वीनस पैराडाइज और वीनस एम्पायर जैसी प्रमुख परियोजनाएं शामिल हैं।
संजय कुमार सिंह ने कहा, “यह प्रोजेक्ट सिर्फ इमारतों का निर्माण नहीं है, बल्कि एक बेहतर जीवनशैली का वादा है, जो पर्यावरणीय संतुलन, वास्तुशास्त्र और आधुनिक तकनीक के समन्वय से तैयार की जा रही है।”
राजनीतिक और प्रशासनिक सराहना
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इस प्रकार की आधुनिक परियोजनाएं बिहार के शहरी विकास की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि ‘नए बिहार’ की पहचान है।”