पटना, 13 सितम्बर — बिहार में हर साल 20 हज़ार नए सिपाहियों की बहाली को देखते हुए अब प्रशिक्षण व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी कड़ी में बांका जिले के कटोरिया में चौथे पुलिस प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए 51.40 एकड़ जमीन ट्रांसफर करने की स्वीकृति मिल चुकी है।
✦ राज्य में वर्तमान स्थिति
- अभी बिहार में डुमरांव और नाथनगर (भागलपुर) में दो सिपाही प्रशिक्षण केंद्र कार्यरत हैं।
- तीसरे प्रशिक्षण केंद्र को सिमुलतला में मंजूरी दी जा चुकी है, जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
- अब चौथा बड़ा केंद्र कटोरिया में बनेगा।
✦ क्षमता और प्रशिक्षण व्यवस्था
एडीजी (आधुनिकीकरण) सुधांशु कुमार ने बताया कि फिलहाल राज्य के पास लगभग 11 हज़ार सिपाहियों को प्रशिक्षित करने की क्षमता है, जबकि हर साल 20 हज़ार नए सिपाही भर्ती किए जा रहे हैं।
इस कमी को पूरा करने के लिए अलग-अलग बीएसएपी वाहिनियों और अन्य स्थानों पर अस्थायी ट्रेनिंग कराई जा रही है। कटोरिया का नया केंद्र शुरू होने पर
- बुनियादी प्रशिक्षण
- सेवाकालीन रिफ्रेशर ट्रेनिंग
दोनों को व्यवस्थित रूप से कराया जा सकेगा।
✦ पुलिस संरचना को और मज़बूत करने की कवायद
कटोरिया में प्रशिक्षण केंद्र के साथ-साथ कई जिलों में पुलिस भवनों और आधारभूत संरचनाओं को सुधारने की स्वीकृति भी दी गई है। इनमें प्रमुख हैं:
- पटना ग्रामीण एसपी आवास व आधारभूत संरचना – ₹2.42 करोड़
- अररिया एसपी आवास व कार्यालय – ₹2.65 करोड़
- बांका (बेलहर) एसडीपीओ कार्यालय व आवास – ₹1.58 करोड़
- आरा (भोजपुर) एसडीपीओ व सीआई कार्यालय – ₹1.51 करोड़
- नवादा (रजौली) अंचल निरीक्षक आवास व कार्यालय – ₹1.11 करोड़
- नाथनगर प्रशिक्षण विद्यालय – पार्किंग शेड व वॉशिंग पीट हेतु ₹1.78 करोड़
- नवादा पुलिस लाइन – आर्मरी व मैगजीन भवन के लिए ₹1.17 करोड़
- डुमरांव बीएसएपी केंद्र – चहारदीवारी हेतु ₹2.57 करोड़
इसके अलावा, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-10 वाहिनी के लिए भी कटोरिया में 46 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है।


