पटना, 8 अगस्त: बिहार खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य का पहला अत्याधुनिक सुविधाओं वाला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम अब अपने अंतिम चरण में है। राजगीर में बन रहा यह स्टेडियम अगले महीने तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा, जिसके बाद इसका भव्य उद्घाटन किया जाएगा। इसके साथ ही यहां क्रिकेट मैच और प्रैक्टिस की शुरुआत हो जाएगी।
40 हजार दर्शकों की क्षमता
इस स्टेडियम का निर्माण बीसीसीआई के सभी मानकों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। इसमें 40 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। 18 एकड़ में फैले इस मैदान का डिजाइन अंतर्राष्ट्रीय मैचों के अनुरूप तैयार किया गया है। पांच तल वाले मुख्य पवेलियन का निर्माण 14,295 वर्गमीटर में हो रहा है, जिसमें खिलाड़ियों, अंपायरों, मीडिया और वीआईपी अतिथियों के लिए अलग-अलग आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं
स्टेडियम में जिम, स्पा, लॉन्ड्री, फिजियो रूम और चिकित्सा केंद्र जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी। यहां कुल 13 पिचें बनाई जा रही हैं — जिनमें 7 पिचें मोकामा की काली मिट्टी से और 6 पिचें महाराष्ट्र से लाई गई लाल मिट्टी से तैयार हो रही हैं। मोकामा की मिट्टी की चिकनाई गेंद को बेहतर बाउंस देती है, जबकि लाल मिट्टी से स्पिन और पेस दोनों के लिए संतुलित पिच बनती है।
पूरे मैदान में घास लगाने का काम पूरा हो चुका है और कटाई का कार्य भी जारी है। बारिश के मौसम में पानी निकासी के लिए विशेष ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया गया है, जिससे मैच के दौरान मौसम का असर कम होगा।
मीडिया और दर्शकों के लिए विशेष इंतज़ाम
स्टेडियम में मीडिया, कमेंट्री और कॉर्पोरेट बॉक्स की व्यवस्था होगी। थर्ड अंपायर रूम, कैमरा प्लेटफार्म, टीवी और रेडियो कमेंट्री रूम जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा निजी बालकनी वाली सूइट और टेरेस से दर्शक मैच का आनंद ले सकेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर खरा
बीसीसीआई के चीफ क्यूरेटर की देखरेख में ग्राउंड और पिच का काम तेज़ी से हो रहा है। उनके निरीक्षण के बाद ही यहां आधिकारिक मैच खेले जाएंगे। इस स्टेडियम के बनने से न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट होंगे, बल्कि स्थानीय खिलाड़ियों को भी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाएं मिलेंगी।
राजगीर का यह क्रिकेट स्टेडियम बिहार को खेल मानचित्र पर एक नई पहचान देने के लिए तैयार है और इसके उद्घाटन का इंतज़ार हर क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से कर रहा है।


