Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 7643 jpeg

सीतामढ़ी के परिहार में थाना प्रभारी और सीओ में पिछले दिनों जमकर मारपीट हुई थी। इस दौरान सीओ ने थाना प्रभारी की चप्पलों से पिटाई भी कर दी थी, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें थाना प्रभारी ने सीओ को ही थाने में बंद कर दिया। अब इस मामले में कार्रवाई की मांग हो रही है।

बिहार के सीओ संघ द्वारा यह घोषणा कर दिया गया है कि परिहार थाना प्रभारी राजकुमार गौतम पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक पूरे बिहार के किसी भी थाने में जनता दरबार जो भूमि विवाद से संबंधित लगाया जाता है, उसमें सीओ भाग नहीं लेंगे। इसके बाद यह मामला तुल पकड़ने लगा है।

दरअसल, बीते सप्ताह परिहार थाना में शराब नष्ट करने के विवाद पर परिहार के सीओ मोनी कुमारी और परिहार के थाना प्रभारी राजकुमार गौतम के बीच विवाद हो गया था। मामला इतना आगे बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट हो गई थी और थाना प्रभारी ने जहां एक थप्पड़ को जड़ दिया था तो वहीं सीओ ने भी थाना प्रभारी की चप्पलों से पिटाई कर दी थी।

इसके बाद सीतामढ़ी डीमृत्य पांडे और एसपी मनोज कुमार तिवारी को परिहार थाना पहुंचना पड़ा था और मामले को खत्म करने की कोशिश की गई थी। अब इस मामले में एक नया वीडियो शनिवार से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि सीओ को थाने में थाना प्रभारी के आदेश के बाद बंद कर दिया गया था और सीओ इसमें रोती भी लगती दिखाई दे रही हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें