पटना। बिहार ने आर्थिक मोर्चे पर मजबूत प्रदर्शन किया है। योजना एवं विकास विभाग के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य की सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) की वार्षिक विकास दर 13.09 प्रतिशत दर्ज की गई है। यह वृद्धि वर्तमान मूल्यों पर आधारित है।
2025-26 के लिए 357 नई विकास योजनाएं
मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 357 विकास योजनाओं को स्वीकृति दी गई है, जिन पर 16,887 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन योजनाओं से आधारभूत ढांचे और सामाजिक-आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना में प्रगति
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत अब तक 72,206 योजनाएं पूरी की जा चुकी हैं, जिन पर 3,634 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। वहीं, 17,681 योजनाएं निर्माणाधीन हैं।
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की स्थिति
- 18वीं लोकसभा सांसदों की अनुशंसा पर 1,108 योजनाएं पूरी, खर्च 117.65 करोड़ रुपये
- राज्यसभा सांसदों की 2,914 योजनाएं पूरी, खर्च 261.95 करोड़ रुपये
युवाओं को सहायता, पंचायत भवनों का विस्तार
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना के तहत 8.76 लाख युवाओं को 1,267 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है।
इसके साथ ही षष्ठम राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा पर 2,000 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण को मंजूरी मिली है। अब तक 1,162 भवन पूरे हो चुके हैं।
प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी
वर्ष 2024-25 में बिहार की प्रति व्यक्ति आय 76,490 रुपये हो गई है।
स्थिर मूल्यों पर वृद्धि दर 8.64 प्रतिशत रही है। हालांकि यह अभी राष्ट्रीय औसत (1.14 लाख रुपये से अधिक) से कम है।
नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल डिजिट ग्रोथ
वर्ष 2005 से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की विकास दर लगातार डबल डिजिट में बनी हुई है। तेज आर्थिक प्रगति के बावजूद राज्य की पिछड़ी स्थिति को देखते हुए केंद्र से विशेष सहायता की मांग जारी है।


