Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार की बेटी चुनी गई सुपर-100 वीरगाथा विजेता, गणतंत्र दिवस समारोह में होगी सम्मानित

GridArt 20240120 133028067 jpg

MUNGER: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर मुंगेर की बेटी प्रांजलि राज वीरगाथा प्रोजेक्ट 3.0 की नेशनल विजेता पुरस्कार से सम्मानित होगी। प्रांजलि राज को 75 वीं गणतंत्र दिवस परेड समारोह दिल्ली के राजपथ पर गेस्ट अतिथि के रूप में बुलावा आया है। दिल्ली में प्रांजलि रक्षा मंत्री और शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित होंगीं, जो मुंगेर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है।

दरअसल, बेटियां आज किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं हैं। घर संभालने से लेकर फाइटर जेट उड़ाने तक हर फील्ड में वो बेटों के कदम से कदम मिला चल रही हैं। उसी कड़ी में मुंगेर के हसनगंज निवासी शिक्षक प्रशांत कुमार की बेटी प्रांजलि राज ने वह सफलता हासिल की है, जो बड़े-बड़ों के नसीब में नहीं होता है। 13 वर्षीय प्रांजलि राज नेट्रोडेम अकादमी कक्षा 8वीं की छात्रा हैं जिसका चयन सुपर-100 वीरगाथा विजेता के रूप में हुआ है।

जिसके लिए प्रांजलि राज को दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड समारोह में अतिथि के रूप में बुलाया गया है, जहां उन्हें देश की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के हाथों सम्मानित किया जाएगा। साथ ही परेड में शामिल होने का और देश के राष्ट्रपति के साथ साथ प्रधानमंत्री से मिलने का भी मौका मिलेगा। प्रांजलि ने भारत सरकार के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता वीरगाथा प्रोजेक्ट 3.0 के मल्टीमीडिया प्रजेंटेशन वीडियो के क्षेत्र में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय आदिवासी समुदाय विद्रोह विषय पर अपनी रचनात्मक एवं कलात्मक प्रतिभा का परिचय दिया है।

इस विषय पर पूरे देश में सिर्फ 3 प्रतिभागियों को निर्णायकों द्वारा विजेता घोषित किया गया है। प्रांजलि की इस सफलता से मुंगेर जिला के साथ बिहार का नाम देश में रौशन हुआ है। इतना प्रांजलि राज के पिता प्रशांत कुमार और माता अंजली भी कई अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं। माता और पिता ने बताया की बचपन से ही टैलेंटेड हैं। प्रांजलि अपनी स्कूली शैक्षणिक योग्यता को बरकरार रखते हुए कम उम्र से ही क्रिएटिव आर्ट जैसे प्रतियोगी गतिविधियों में शामिल होती रही हैं। उन्होंने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अभी तक कई ईनाम राशि, प्रमाण-पत्र, मेडल और पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading