WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20230629 122728884

जमुई: शादी समारोह में डीजे के धुन पर पत्नी को नाचने पर आक्रोशित पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर देने की बात बताई जा रही है। घटना चरकापत्थर थाना क्षेत्र के चरैया अमगछिया गांव की है। मृतका गांव के सीतो मांझी की पत्नी पंचा देवी उर्फ उर्मिला देवी है।

घटना के बारे में बताया गया कि सोमवार रात गांव के पड़ोसी के घर शादी समारोह में अन्य महिला के साथ मृतका भी नाच रही थी। पत्नी को नाचना सनकी शराबी पति को नागवार लगा। शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारोपित पति को चरकापत्थर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि मृतका पंचा देवी के गोतिया प्रेम मांझी की बेटी की शादी सोमवार की रात में थी।

इसमें मृतका अन्य महिलाओं के साथ डीजे पर डांस कर रही थी। इसी बात को लेकर वह आग बबूला हो गया। नाचने के दौरान ही खींचकर पत्नी को घर ले गया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। मामले की जानकारी तब हुई जब मृतका की मां शादी के बाद विदाई के लिए मंगलवार दोपहर को अपनी बेटी को जगाने गई। उसके सिर से खून बह रहा था और वह मर चुकी थी। मृतका की मां ने बताया कि शादी समारोह में कौन नहीं नाचता है। उसके दामाद ने शराब के नशे में पीट-पीटकर उसकी बेटी की हत्या कर दी है। उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। चरकापत्थर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हत्यारोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार ने बताया कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भागने के क्रम में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शादी समारोह में नाचने के विवाद में पति द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। मामले की जांच की जा रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें