‘बजट में बिहार के साथ छलावा’, CM नीतीश पर RJD का तंज- चंद्रबाबू नायडू ले गए अपना हिस्सा

इसी कड़ी में आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट पेश किया गया है लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिला, यह केंद्रीय बजट छलावा है. बिहार के लिए न पैकेज का ऐलान न विशेष राज्य के दर्जे का ऐलान किया गया है.

चंद्रबाबू नायडू पर आरजेडी का निशाना: शक्ति सिंह यादव ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू ने अपनी ताकत का इस्तेमाल कर 2 लाख करोड़ ले गए. वहीं बिहार को कुछ नहीं मिला. न स्पेशल राज्य का दर्जा मिला, नहीं किसी पैकेज का ऐलान किया गया है. बिहार के साथ छलावा हुआ है. मुख्यमंत्री भी अस्वस्थ हैं और बिहार के हित में कोई काम भी नहीं किया गया है.

बिहार को दिया जाता है झांसा: शक्ति यादव ने कहा कि हर बार झांसा दिया जाता है और इसके साथ सौतेला पन का व्यवहार किया जाता है. इस बार भी वही हुआ है, केंद्रीय बजट में बिहार को कुछ नहीं मिला है. आगे उन्होंने कहा कि ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की चर्चा कर रहे हैं लेकिन बिहटा एयरपोर्ट का क्या हुआ. रोजगार को लेकर भी कोई चर्चा नहीं की गई है.

“इस बार भी केंद्रीय बजट से बिहार को निराशा हाथ लगी है. मैं समझता हूं कि बिहार वासियों को एक बार सोचना पड़ेगा. न ही रोजगार की चर्चा न ही नौकरी की बात की गई. सिर्फ और सिर्फ छलावा हुआ है. आखिर केंद्र लगातार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रहा है.”शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता, आरजेडी

‘केंद्रीय बजट से हाथ लगी निराशा’: कुल मिलाकर देखें तो आरजेडी ने केंद्रीय बजट को बिहार के हित में नहीं बताया है. कहा है कि बिहार वासियों को इस केंद्रीय बजट से निराशा हाथ लगी है. यह बजट एक छलावा है, बिहार को कहीं कुछ नहीं दिया गया है. वहीं आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि अपने ताकत का इस्तेमाल कर चंद्रबाबू नायडू 2 लाख करोड़ रूपये ले गए लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिला है.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    गृह मंत्री की चेतावनी के बीच : बाइक सवार अपराधियों का तांडव – BJP विधायक के PA विनोद दास को ओवरटेक कर गोलियां दागीं

    Share मुजफ्फरपुर। एक ओर गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों को राज्य छोड़ने या अपराध का रास्ता त्यागने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध की बड़ी घटनाएं सामने…

    शीतकालीन सत्र में तेजस्वी की अनुपस्थिति पर सियासत तेज, जदयू का हमला — “विपक्ष टुअर हो गया”

    Share पटना। बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की लगातार गैरमौजूदगी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। तेजस्वी सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण…

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *